तब जब तुम ताज को देख कर झूम जाओगी …
उम्र के उस मोड़ पर .
अपनी सफेद बालों और बेहतरीन पाशमिना के साथ ….
उम्र के उस मोड़ पर .
एयरपोर्ट से उसी तेज चाल से निकलते हुए ….
मुझे देख मुस्कुरा बैठोगी ….
टैक्सी लाए हो या खुद ड्राइव करोगे …
थोड़ी तंग …थोड़ी परेशान …
मुझसे हमेशा कि तरह बेझिजक सवाल पूछ बैठोगी …
उम्र के उस मोड़ पर .
अपनी सफेद बालों और बेहतरीन पाशमीना के साथ ….
मै भी थोड़ा नटखट …
उम्र के उस मोड़ पर …
हल्के से पूछ बैठूंगा …
बगल में बैठोगी या पीछे …
उम्र के उस मोड़ पर .
रास्ते में वृंदावन और मथुरा भी तो पड़ता है …
हौले से तुम मुझसे पूछ बैठोगी …
उम्र के उस मोड़ पर .
सफेद बालों और बेहतरीन पाशमिना के साथ …
~ रंजन / दालान / 16.01.20
मै भी थोड़ा नटखट …
उम्र के उस मोड़ पर …
हल्के से पूछ बैठूंगा …
बगल में बैठोगी या पीछे
Lajawab…
Bahut acche post hai
LikeLiked by 1 person
बहुत अच्छा लिखा आपने ।मैंने भी लिखना शुरू किया है । विजिट करें और अपनी राय दें ।पसन्द आए तो फॉलो करें 🙏
LikeLiked by 1 person