Tag Mustard oil seeds

वसंत और खेत

हर किसी ने आज वसंत पंचमी को अपने अपने रंग में मनाया तो धरा ने भी प्रकृति के साथ मिल , आज खुद को कुछ यूं रंग लिया … :)) ~ यह खूबसूरत तस्वीर पटना से पूरब ‘ लखीसराय ‘ जिले की है । पटना से पूरब ज़मीन थोड़ी नीची होते चली जाती है जिसके कारण गंगा या अन्य छोटी नदियों से उर्वरक मिट्टी आती भी है और काफी दिनों तक जल जमाव भी रहता है । इस इलाके में विश्व प्रसिद्ध ‘ मोकमा टाल ‘ / बड़हिया टाल इत्यादि क्षेत्र है , जहां लाखों हेक्टेयर में कोई गांव नहीं है और सिर्फ ‘ तेलहन और दलहन ‘ की खेती होती है । मोकामा टाल कृषि क्षेत्र को ‘ दाल का कटोरा ‘ कहा जाता है । थोड़ा और आगे लखीसराय / बड़हिया बढ़ेंगे तो इस मौसम हर खेत तेलहन की खेती मिलेगी । अगर आप इस मौसम छोटे हेलीकॉप्टर से इस इलाके का दौरा करेंगे तो पाएंगे कि धरती पर बेहतरीन नक्काशी की गई है :)) अपनी कार की खिड़की हल्की नीचे कर दीजिए , और बगल के खेत से सरसों को छू कर जो पवन आप तक आएगी , उसकी खुशबू बेतरीब आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी :)) ~ रंजन / दालान / वसंत पंचमी – 2020